अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।
सूरजपुर ब्यूरो
चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति झोला में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए कसकेला बाजार जा रहा है।
सूचना पर चौकी लटोरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर बाबूलाल चौधरी पिता देवसाय उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कसकेला को पकड़ा,
जिसके कब्जे से 8 नग बीयर, 26 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 6520 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, पिंगल मिंज, आरक्षक विनोद टोप्पो, शिवकुमार राजवाड़े, बुधनाथ खलखो व महिला आरक्षक मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे।
Author: Aashiq khan
Post Views: 50