अनिल साहू
सरगुजा / सूरजपुर । सरगुजा संभाग के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग को पुलिस विभाग की भारत की सबसे बड़ी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संचालन हेतु रेफरी के रूप में हरियाणा आमंत्रित किया गया है ।
ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा 73 वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 – 11 मार्च 2025 को करनाल, हरियाणा में आयोजित की जा रही है इसमें भारत के सभी राज्यों की पुलिस विभाग की टीम के साथ-साथ बीएसएफ,आइटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ की टीमें भाग ले रहीं हैं । इस प्रतिष्ठित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एक्टिव वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग को आमंत्रित किया गया है … गौस बेग करनाल, हरियाणा में पुलिस विभाग की इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौस बेग भारत के अनुभवी वॉलीबॉल रेफरी में से एक है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मैच खिलाने का खासा अनुभव प्राप्त है। इन्होंने भारत में वालीबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप, फेडरेशन कप, नेशनल गेम्स के अलावा कई बड़ी प्रतियोगिता का सफ़ल संचालन कर चुके हैं । विदित हो कि इसके पहले भी गौस बेग को ऑल इंडिया पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता भिलाई, छत्तीसगढ़ एवं पटना, बिहार में रेफरी के कार्य हेतु आमंत्रित किया गया था ।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर