सुरजपुर अनिल साहू । आगामी 18 सितंबर से अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव भव्य आयोजन किया गया है जिसमें परम पूज्य रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से प्रेम रसधारा की वर्षा होगी। यह पुनीत आयोजन मानहेरू परिवार के द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धत किया गया है जिसकी भव्य तैयारी की जा रही है।
भागवत कथा के आयोजक मानहेरू परिवार के सदस्यों ने बताया कि मां महामाया की नगरी अंबिकापुर में पितृ मोक्षार्थ श्राद्धत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह कथा 18 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित है जिसमें विशाल कलश यात्रा 18 सितंबर को राम मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी इसके पश्चात पूजन भागवत महात्म कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 19 सितंबर को नारद संवाद एवं भीष्म चरित्र,20 सितंबर को प्रहलाद चरित्र नरसिंह अवतार,21 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 22 सितंबर को गोवर्धन पूजा,23 सितंबर को रुकमणी विवाह,24 सितंबर को सुदामा चरित्र की रसधारा होगी और हवन व विशाल भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन होगा।भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7बजे तक विख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा जी के मुखार बिंदु से वाचन किया जाएगा जिसका लोग श्रवण करेंगे। कथा की तैयारी को लेकर मानहेरू परिवार के सदस्य बृहद रूप से जुटे हुए हैं।कला केंद्र मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।भागवत कथा का लाइव प्रसारण धर्म संदेश चैनलों के द्वारा प्रतिदिन 3:00 से 7:30 तक किया जाएगा जिसकी भी व्यवस्था की जा रही है।भागवत कथा में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर