प्रेस उदयपुर सरगुजा प्रतिनिधि
भरतलाल गुप्ता
आकर्षण वयों वृद्धो को सामाजिक सम्मानl मातृशक्ति को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट
जलपान प्रीतिभोज का आयोजनल
सामाजिक समरसता को सर्वोच्च प्राथमिकताl संगीतमय कार्यक्रम की विविध झलकियांl
संभागीय मुख्यालय
अंबिकापुर में 23 मार्च को आयोजित अग्रहरि गुप्ता समाज द्वारा होली मिलन समारोह संपन्न हुआ lकार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष काशीनाथ अग्रहरि सचिव अनिल अग्रहरि महिला अध्यक्ष श्रीमती निम्मी अग्रहरि कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा गुप्ता संरक्षक प्रवीण गुप्ता के के गुप्ता श्यामा चरण गुप्ता समेत समाज के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनायाl
कार्यक्रम के प्रारंभ में इष्ट देव के नाम पर बहुरंगी रंग गुलाल से सभी स्वजाती बंधुओ ने पूजा अर्चना कर एक दूसरे को विभिन्न गीतों हास्य प्रसंग से रंग गुलाल लगाते हुए सामाजिक समरसता की होली खेलीl सभी ने होली की बधाई एक दूसरे को देते हुए गले मिलते उत्साह पूर्ण वातावरण में एक दूसरे की सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की गई
!इस अवसर पर समाज के व यो वृद्ध बुजुर्गों का सम्मान श्रीफल व साल के साथ ही मात्र शक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
!इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी समाज की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु विभिन्न प्रकार की आयोजनों में समाज के सभी लोगों को एकजुट कर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करना सभी समाज का कर्तव्य होना चाहिए
? इस दिशा में अग्रहरि परिवार समाज अंबिकापुर एवं सलका द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है
जिससे समाज में काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है!
इस दरमियान श्रीनाथ अग्रहरि ,रवि भूषण अग्रहरि ,जगदीश गुप्ता ,जेपी गुप्ता, के के गुप्ता को श्रीफल साल भेंट कर सम्मानित किया गया!
महिलाओं में निम्मी गुप्ता, नेहा गुप्ता , सोनल गुप्ता ,भारतीगुप्ता, विनीता गुप्ता, सुधा गुप्ता, शोभना गुप्ता का विशेष योगदान रहा!
तदोपरांत श्रीमती सुधा गुप्ता ,गीता गुप्ता, विम ला गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट की गई !कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन गुप्ता, संजय गुप्ता, अनिल अग्रहरि ,प्रदीप गुप्ता ,आशीष गुप्ता का विशेष भूमिका रहा !
कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए सचि व ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का उज्जवल भविष्य की कामना किया
उपस्थित सभी पदाधिकारी ने एक साथ भोजन प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन कियाl
