अनिल साहू
सूरजपुर । विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पम्पापुर मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती मनाया गया । उनके फोटो की छायाप्रति अटल चौक पर लगाकर श्रद्धांजलि दी। इसमें ग्राम पंचायत पम्पापुर सरपंच भागवत पैकरा , पूर्व जनपद सदस्य बलजीत साहू समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। वे 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें 27 मार्च 2025 को भारत रत्न से नवाजा गया था।
सरपंच भागवत पैकरा ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुये कहाँ की उन्होंने – 25 दिसंबर का ये दिन भारतीय राजनीति और जनमानस जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है।
अटल देश के पहले गैर कांग्रेसी PM थे
उन्होंने 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोराजी देसाई के मंत्रिमंडल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया।
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी
• अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। सबसे पहले 1996 में 13 दिनों के लिए वह प्रधानमंत्री बने थे। बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
• दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने। सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए।
• 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया।
इस बीच विनोद साहू, गोरीसंकर साहू, राजू साहू, मनराज पैकरा, भूलन सिंह पंच, अनिल साहू, शिव सिंह रोजगार सहायक, मनु साहू, राधे साहू समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर