अध्यक्ष और पार्षद चुनने के लिए दो बार बटन दबाने होंगे

 

नीरज साहू

नगर पंचायत पटना के अंतर्गत 15 मतदान केंद्रों में रखी जाएंगी 2 बैलेट यूनिट

अध्यक्ष के लिए सफेद और पार्षद के लिए गुलाबी रंग में होगा चुनाव चिन्ह

मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

कोरिया । नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पंचायत पटना के 15 वार्डाे में पार्षद पद सहित अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए 11 फरवरी को मतदान होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस सम्बंध में मतदाताओं को जागरूक करने और अपने मताधिकार का सही तरीके से ईवीएम में उपयोग करने के लिए आज मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी. मंडावी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल की उपस्थिति में मास्टर्स ट्रेनर्स ने मीडिया प्रतिनिधियों को चुनाव में प्रयुक्त हो रहे एम-2 मशीन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मतदान के दौरान अपने पसंद के उम्मीदवार को बैलेट यूनिट में मतदान करने के तरीकों को बताया। उन्होंने जानकारी दी गई कि मतदाता को एक ही बैलेट बटन में एक अध्यक्ष पद के लिए और एक पार्षद के लिए दबाना होगा, इस दौरान बीप की आवाजें भी सुनाई देंगी। बैलेट यूनिट में नोटा और इंड का विकल्प भी होगा।

पटना नगर पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल ने बताया कि आम नागरिकों को भी ईवीएम से वोट डालने के सम्बंध में वार्ड स्तर पर जागरूक किया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया गया कि मतदाताओं को मतदान केंद्र में अपना पहचान पत्र लाना होगा। मतदान केंद्रों में मतदान दलों के अधिकारियों द्वारा नाम एंट्री करने, तर्जनी उंगली में स्याही लगाने और स्लीप देने के पश्चात क्रमवार मतदाताओं को बूथ में लगी ईवीएम मशीनों में वोट डालना है।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india