अन्नपूर्णा मे नव निर्वाचित सरपंच पंचो ने सामूहिक शपथ ग्रहण किया

अंबिकापुर ब्यूरो

आशिक खान 

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के 

ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

सरपंच जयप्रकाश आयम सहित पंचो ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली

 ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया 

सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया

 इसके तत्पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच जयप्रकाश आयम ने 15 वार्ड पंचो के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ ली

इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन की अध्यक्षता भी की तत्पश्चात पूर्व सरपंच रुकमणी सिंह ने नवनिर्वाचित सरपंच क़ो प्रभार सौपा । 

शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच जयप्रकाश आयम ने ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया शिक्षा

शिक्षा , स्वास्थ्य और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में वार्ड पंच, बीर सिंह आर्मो, हिरालाल आयम, संगीता, दिलमेत, सुमारी बाई, रजमनियां, रामचंद्र, संतोष कुमार, मालती, रामप्रसाद, रजिंदर, अतवारा, मुन्नी बाई, पुन्नी बाई, देवमुनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

इसके आलावा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह उईके, नरेंद्र सिंह उईके (रोजगार सचीव) ,बिहारीलाल राजवाड़े, ज्योत सिंह उईके, मछिंदर सिंह, मोहर साय, नाहर सिंह, राजेन्द्र सिंह उईके, अजय सिंह उईके, बंशीलाल मराबी, हरिप्रसाद, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं देवतुल्य जनता जनार्दन भी उपस्थित थे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan