CG आजतक न्यूज
कोरिया नीरज साहू
कोरिया _छत्तीसगढ़ विधानसभा की सत्रहवां सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक संचालित होना है। जिसके फलस्वरूप विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचनाएं एवं प्रस्ताव सूचनाओं को जानकारी प्राप्त करने तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर समय-सीमा के अंदर विधानसभा प्रश्नों का उत्तर राज्य शासन को भेजे जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा अपर कलेक्टर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नम्बर 7987508356 तथा कार्यालय का फोन नम्बर 07836-232721 एवं फैक्स नम्बर 07836-232722 है।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया
Post Views: 129