अर्जुनपुर रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मजदूरों के नाम से मास्टर रोल भरा जा रहा है

CG आजतक  न्यूज़.

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर ब्रेकिंग

रामानुजनगर के अर्जुनपुर के रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मास्टर रोल भरकर परिवार के लोगों तथा अपने नीजी चहेतो को लाभ पहुंचाने का मामला प्रकाश मे आया है

विदित हो की महात्मा गांधी रोजगार गारान्टी योजना के विभिन्न स्वीकृत कार्यों मे अपनी पत्नी भाभी, रिस्तेदार के अलावा प्रभावशाली पंचो के नाम से हाजरी लगाकर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा हैँ

, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर, सहित जनपद के अधिकारीयों से किया था लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,

ज्ञात हो की नरेगा के कई ऐसे काम हुए जिसमे नाबालिक बच्चों से काम कराया जाता हैँ ओर उनके घर परिवार के नाम से हाजरी भरकर उन्हें फायदा पहुंचाया जाता हैँ

 

अपने रसूक ओर पकड़ को मजबूत बताते हुए रोजगार सहयक नाबालिकों से काम न कराने की बात पर भड़क जाता हैँ तथा गांव के कई मजदूरों को अभद्र गाली ग़लौज भी करता हैँ , बताया जाता हैँ की 274अ 274ब,

277अ 278अ 244अ तथा वर्तमान सरपंच पुत्री जॉब कार्ड नंबर 305 जो अध्यन्नरत नबालिक छात्रा के नाम से फर्जी मास्टर रोल बनाकर लाभ पहुंचा रहा हैँ कई ऐसे भी फर्जी मजदूर हैँ

जिनहे दो सौ से पांच सौ रूपये देकर आहरण कराकर उन लोगों से खुद पैसा ले रहा हैँ, देखा जाए तो अर्जुनपुर के रोजगार सहायक द्वारा लम्बे समय से इस तरह के कृत्य से लिप्त हैँ जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा दर्जनों बार कराया गया लेकिन अब तक न तो जांच तक नहीं कराया गया हैँ

, की सत्यता क्या हैँ इतना ही नहीं रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों के साथ कई दफा गाली ग़लौज ओर धमकी दिया जाता हैँ की मै जिसे चाहूंगा उसका ही नाम मांग पत्र मे जाएगा, ज्यादा पंगा लोगे तो जॉब कार्ड से नाम काट दूंगा इस डर से ग्रामीणों मे दहसत का माहौल है

पानी पिलाने, बच्चा खिलाने वाली महिलाओं का भी फर्जी हाजरी भरा जाता हैँ

लेकिन जनपद के सी ई ओं द्वारा अब तक ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण रोजगार सहायक अपने मन मर्जी से निर्माण कार्यों मे मजदूरों का फर्जी जॉब कार्ड बनाकर बिना काम कराये ही उन्हें पैसा दें रहा हैँ, इस तरह खुले आम भ्रस्टाचार किया जा रहा हैँ

ग्रामीणों ने

हास्ता क्षर युक्त आवेदन कलेक्टर तथा जनपद सी ई ओं से किया लेकिन शिकायत के दो माह बीत गए शिकायत पर अब तक अमल नहीं हुआ ग्रामीण मायूस नजर आ रहे हैँ ग्रामीणों ने भ्र्स्ट रोजगार सचिव को बरखास्त करने गुहार लगाया हैँ इस संबंध  मे जनपद के मुख्य कार्य पालन  अधिकारी संजय  राय ने कहा विधिवत जांच  कराया जाएगा  जांच  मे दोषी पाए  जाने  पर रोजगार  सहायक  के विरूद्ध वैधानिक  कार्यवाही  किया जायेगा l

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india