आगामी वर्ष में छठ पूजा हेतु समिति का गठन — विचार विमर्श

CG आजतक न्यूज़

प्रतिनिधि उदय पुर सरगुजा 

 

सलका में छठ पूजा समिति गठन को लेकर हुई बैठकl

उदयपुर ,ब्लॉक स्तरीय छठ घाट निर्माण होने से श्रद्धालुओं में आस्था के साथ अव्यवस्थाओं में कमी देखने को मिली जिससे लोगों को छठ पूजा हेतु सुविधायुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने पहल किया गया

 वही 5 वर्ष पूर्व सलका में 160 महिलाओं की संयुक्त टीम द्वारा छठ घाट हेतु करीमन तालाब में निर्माण किए जाने हेतु मांग की गई थी 

जिसमें अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया,

 जिससे यहां पर आम सड़क स्थित तलाब में चार दशकों से छठ पूजा मनाते रहे हैं,,

 सामान्य वर्ग के अधिकांश लोग यहां प्रतिवर्ष लोक आस्था तथा प्रकृति पूजा के नाम से जाना जाने वाले छठ घाट बनाए जाने की चर्चा एवं मांग किया गया,, परंतु अभी तक इस प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया,, जो यहां पर निवासरत लोगों के लिए दुख दायी सबित हुआ है 

जिससे छठ व्रतियों को छठ घाट में व्यवस्थित पूजा पाठ करने में मदद मिल सके 

 शासकीय भूमि -निजी भूमि जैसी अटकलें लगाकर स्थिति पूर्व त बनी हुई है 

इस वर्ष 8 नवंबर को संपन्न छठ पूजा के दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए चर्चा एवं विचार विमर्श किया,

 जिसमें छठ पूजा समिति गठन कर आने वाले दिनों में व्यवस्थित ढंग से छठ पूजा किए जाने का निर्णय लिया गया

उक्त परिपेक्ष में 3 नवंबर 2024 को एक प्राथमिक बैठक कर समिति गठन किए जाने के संबंध में चर्चा किया गया,

 जिसमें छठ पूजा समिति ग्रुप बनाकर सभी श्रद्धालुओं को शामिल कर आगामी दिनों में एक सामूहिक बैठक आयोजित किया जाएगा जिसमें सदियों से लंबित मामले पर विचार विमर्श कर छठ पूजा व्यवस्थित किए जाने के संदर्भ में चर्चा किया जाएगा !

 चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि आसपास के गांव के लोगों को भी सूर्य उपासना के संदर्भ में अवगत कराते हुए उन्हें प्रकृति से जुड़कर आस्था तथा प्रेम भाईचारे को बढ़ावा दिया जाएगा

 इसी तरह आम जनता तक पहुंचने के लिए समिति काम करेगी!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरोहित प्रद्युम्न पुरी की उपस्थिति में बैठक एवं चर्चा संपन्न हुआ 

 बैठक में मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता. 

,माखन गजानंद जयसवाल, संतोष जायसवाल ,महेंद्र कुमार गुप्ता , पातर साय राजेश ताम्रकार ,रजत, आकाश गुप्ता ,राजू शाह, भरत लाल गुप्ता ,

नीरज जायसवाल उपस्थित थे!

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips