आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के क्रियान्वयन हेतु रूट चार्ट एवं वाहन की आवश्यकता का आकलन संबंधी बैठक 20 सितम्बर को

कोरिया  नीरज साहू 15 सितम्बर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु मतदान दलो, सेक्टर अधिकारियों अन्य आवश्यक कार्यों हेतु प्रयुक्त होने वाले वाहनों का आंकलन व मतदान दलों के रवानगी तथा वापसी हेतु रूट चार्ट तैयार कर अंतिम रुप दिया जाना है। विगत मतदान केंद्र सत्यापन एवं वलनरेबलिटी मैपिंग के दौरान सेक्टर आफिसर द्वारा रूट के संबंध प्रस्तुत किया गया था।
सभी मतदान दलों को पी-1 में भेजने के उद्देश्य से रूट का उचित निर्धारण एवं रास्ते के अनुरूप वाहन के प्रकार सहित आंकलन करना, शैडो क्षेत्र, पहुँच विहीन मार्गों के लिए रनर व रुट प्रभारी नियुक्त करने संबंधी कार्य किया जाना है। इस संबंध में अंतिम कार्यवाही हेतु 20 सितम्बर को दोपहर 02ः00 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india