CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो बलरामपुर
अमानत खान
आजाद जनता पार्टी का प्रदेश स्तरीय बैठक व विस्तार कार्यक्रम आज रायपुर में सम्पन्न किया गया जिसमे ऐलान किया गया कि आजाद जनता पार्टी पूरे 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी व 15 अगस्त 2023 को पार्टी का जन घोषणा पत्र जारी किया जाएगा जिसका कार्य आज से ही शुरू हो गया है जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों को ध्यान में रख कर जन घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा तथा आज 100 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश स्तरीय बैठक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, प्रचार सचिव करम लाल साहू, आशीष अवस्थी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण पुरैना, युवा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ यदु, दुर्ग जिला अध्यक्ष पवन तिवारी, बलरामपुर जिला अध्यक्ष अमानत अली खान, विधिक सलाहकार, एडव्होकेट अभिषेक अमीन, एडव्होकेट बी आर रात्रे एडव्होकेट जानू खरे, आशीष जेठानी, अखिलेश अम्बादे, विभा गुप्ता, चम्पा मेहता, सुरेंद्र मिरी, कार्तिक पटेल व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
आजाद जनता पार्टी ने इस मंच से केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा चिकित्सा समेत कई सवाल किये
देश मे महंगाई कब कम होगी
देश मे बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा
छत्तीसगढ़ में सभी माताओं को 500 रुपये महीना कब मिलेगा
4 गैस सिलेंडर फ्री कब मिलेंगे
पेट्रोल डीजल के दाम कब कम करेंगे
बेगुनाह आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा
चिटफंड का पैसा कब मिलेगा
पत्रकार सुरक्षा कानून व वकील सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से कब लागू होंगे
भ्रष्टाचारियों को कब तक बचाते रहेंगे
झूठे केस बना कर लोगों को कब तक जेल भेज कर प्रताड़ित करेंगे
व्हीआईपी प्रथा कब बन्द करेंगे
युवाओं को रोजगार कब मिलेगा
उन्नत शिक्षा व उन्नत स्वास्थ्य जनता के लिए कब फ्री होगा