CG CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो बलरामपुर
अमानत खान
आजाद जनता पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 अगस्त 2023 को पार्टी का जन घोषणा पत्र जारी किया जायेगा
आजाद जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं विस्तार कार्यक्रम आज रायपुर में हुई, जिसमें घोषणा की गई कि आजाद जनता पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 अगस्त 2023 को पार्टी का जन घोषणा पत्र जारी किया जायेगा, जिसका आज से ही काम शुरू हो जाएगा, ऐसा किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जन घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और आज 100 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ली है. प्रदेश स्तरीय मिलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, प्रचार सचिव करम लाल साहू, आशीष अवस्थी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण पुरैना, युवा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ यदु, दुर्ग जिला अध्यक्ष पवन तिवारी, बलरामपुर जिला अध्यक्ष अमानत अली खान उपस्थित रहे।
आजाद जनता पार्टी ने इस मंच से केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और चिकित्सा समेत कई सवाल उठाए.
देश में महंगाई कब कम होगी
देश में बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा
छत्तीसगढ़ में सभी माताओं को 500 रूपये प्रतिमाह कब मिलेंगे?
कब मिलेंगे 4 गैस सिलेंडर फ्री?
कब कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम
कब रुकेंगे निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार
मुझे चिटफंड का पैसा कब मिलेगा?
पत्रकार सुरक्षा कानून और वकील सुरक्षा कानून पूरी तरह कब लागू होगा?
कब तक भ्रष्टाचारियों को बचाओगे
कब तक झूठे मुकदमे बनाकर लोगों को प्रताड़ित करेंगे और जेल भेजेंगे
वीआईपी सिस्टम कब बंद होगा
युवाओं को रोजगार कब मिलेगा
जनता के लिए उन्नत शिक्षा और उन्नत स्वास्थ्य कब मुफ़्त होगाघोषित पत्र निर्माण समिति के सदस्य
अमनदीप सिंह गिल- अध्यक्ष
एडहॉकेट अभिषेक अमीन- उपाध्यक्ष
संजीव मिश्रा- सदस्य
अमानत अली खान- सदस्य
कर्म लाल चौधरी- सदस्य
एडहॉकेट भागीरथी रात्रे- सदस्य एडवोकेट
जानू-
सदस्य आशिष भगतानी- सदस्य
पवन कुमार तिवारी- सदस्य
सौरभ यदु- सदस्य
श्रीमती विभा गुप्ता- सदस्य सदस्य
पुरैना- सदस्य
डॉक्टर इमरान हिंगोरा- सदस्य l