आत्मरक्षा के लिए बेटियां सीखेगी कराटे का हुनर स्कूलों में होगा तीन माह का प्रशिक्षण

कोरिया नीरज साहू 12 सितम्बर कोरिया जिले के 209 तथा मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले के 334 मिडिल और हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई कार्यक्रम के तहत कराटे, वुशु तथा ताइक्वांडों में तीन माह का आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बता दें बेटियों को आत्मरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के हुनर व प्रशिक्षण समय-समय पर शासन-प्रशासन के माध्यम से दिया जाता है। छेड़छाड़, अपहरण जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बेटियों को स्कूलों में ही कराटे व अन्य विधा के साथ चाबी की चेन, दुपट्टा, चुनरी, मफलर, बैग, पेन, पेंसिल, नोटबुक जैसे सामानों का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इसका भी प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जाएगा। इच्छुक पंजीकृत प्रशिक्षक अधिकारी समस्त दस्तावेज के साथ 20 सितंबर तक आवेदन, जिला परियोजना कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, कक्ष क्रमांक 48 छिंदडांड में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips