अनिल साहू
सूरजपुर । जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी मे सोसायटी समिति का गठन किया गया जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति मे बाबूलाल सिंह जी को अध्यक्ष बनाया गया है । उपायुक्त, सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला-सूरजपुर (छ०ग०) पूर्व कार्यालयीन आदेश क्र. 729, दिनांक 15.12.2023 के द्वारा श्री अभिषेक सोनी, सहकारी निरीक्षक को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, पंजीयन क्र.200, जिला-सूरजपुर का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था।
छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1962 के नियम 43-ख के उप नियम (4) (क) के प्रावधानानुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 18.11.2024 को आदिम जाति सेवा सहकारी सुनिति मर्यादित पेड़ी, पंजीयन क्र.-200, जिला-सूरजपुर के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यन्ति श्री बाबूलाल सिंह आएं श्री बीरन सिंह को प्राधिकृत किए जाने की अनुशंसा की गई है।
जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पोंडी का श्री बाबूलाल सिंह सोरी जी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी/अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनगर श्री रामशिरोमणि साहू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दौलत प्रताप सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, अनंजय देवांगन, समिति प्रबंधक धनेश्वर सिंह, चक्रधारी सिंह, रामफल विश्वकर्मा, परसराम साहू, ओमप्रकाश साहू, कृष्णा साहू, व्यास साहू, भीमबली , देवीदयाल सिंह, उमाशंकर यादव सहित समस्त स्टाप एवं किसान भाई उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर