आबकारी टीम द्वारा अवैध विदेशी मदिरा के भंडारण के विरुद्ध हुई कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर ब्यूरो 

कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एल के गायकवाड के विशेष मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा गत दिवस अवैध विदेशी मदिरा के भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी शिला बड़ा, आबकारी उप निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता वृत्त – अंबिकापुर, उप निरीक्षक सौरभ साहू वृत सीतापुर, उपनिरीक्षक आकाश साहू के सामूहिक टीम द्वारा अवैध विदेशी मदिरा उत्तर प्रदेश लेबल लगी हुई के परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सुधीर पाण्डेय उम्र 40 वर्ष आत्मज दीन दयाल पाण्डेय मोबाइल से संपर्क कर ग्राहकों से मदिरा का ऑर्डर लेकर घर पहुंच सेवा दे रहा था। सूचना की पुष्टि होने पर रिंग रोड गंगापुर से आरोपी से संपर्क कर ग्राहक बनकर मदिरा का ऑर्डर दिया गया। तत्पश्चात आरोपी द्वारा हीरो मोटर साइकिल कमांक C.G.29A.F.3166 से एक बोतल मदिरा बरामद किया गया व आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ चलकर उसके बताये अनुसार किराए के मकान की तलाशी लेने पर 6 बोटल आर. एम वैरल स्लेमर, 1 बोटल 100 पाइपर, 6 बोटल ओल्ड मंक रम एवं 11 नग रम के पाव कुल मात्रा 16.230 लीटर फॉर सेल उत्तरप्रदेश का जब्त कर बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) व 36 के तहत गैर जमानती अपराध होने से प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक द्वारिका गुप्ता, गंभीर साय, जन्मेजय दुबे, मथुरा पटेल , रमेशचंद गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, पुना लाल जायसवाल, एजाज खान, चंद्रिका पटेल एवं प्रेम शंकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india