आबकारी विभाग ने जिला में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय की सघन जांच की

CG आजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री जनक प्रसाद पाठक एवं प्रबंध संचालक श्री आर. के. मंडावी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आई.बी. सिंह मार्कण्डेय के मार्गदर्शन में विगत दिन आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा ढाबों में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय की जांच की गई। विभिन्न स्थानों सुरजपुर बस स्टैंड में यात्री वाहनों तथा मुसाफिरो के सामानों, सुरजपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग में मालवाहक गाड़ियों खासकर अन्य प्रांत से आनेजाने वाले वाहनों, विश्रामपुर तथा कमलपुर रेलवे स्टेशन, अम्बिकापुर मार्ग में स्थित फैमिली ढ़ाबा तिलसिवा तथा बनारस रोड़ स्थित मानव ढ़ाबा लटोरी में अवैध शराब धारण, विक्रय, मदिरापान तथा विदेशी मदिरा दुकान लटोरी की जांच गई।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा, आबकारी उप निरीक्षक सहदेव मरकाम, मुकेश कुमार पांडेय, आबकारी आरक्षक कृष्णकुमार कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, कमलेश्वर रजवाड़े, दिनेश दुबे, मेवालाल सोनवानी, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाड़े तथा वाहन चालक प्रमोद साहू, अजय राजवाड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips