आम के पेड़ के नीचे कलेक्टर ने लगाई चौपाल ग्रामीणों से किया संवाद

नीरज साहू

कोरिया । सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत बोडार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अगुवाई में श्सुशासन चौपाल‘ का आयोजन किया गया। आम के पेड़ के नीचे आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।

कलेक्टर की अपील

चौपाल में कलेक्टर ने आय, जाति और निवास प्रमाणपत्रों की प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील की और जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए नालों को बांधने और जल संचयन की दिशा में ठोस कदम उठाने का संदेश दिया।

कलेक्टर ने कहा, “सुशासन का लक्ष्य है कि शासन की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह तभी संभव है जब प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद हो।”

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाली दीदियों को अभिनंदन पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया। विकलांग और वृद्धजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समाज के सभी वर्गों में समावेशिता और समानता का संदेश गया।

चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे शासन द्वारा जनता के करीब आने का सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों में विकास की रफ्तार तेज होगी। ग्रामीणों ने अलग अलग कार्यों के लिए आवेदन भी दिए, जिसे परीक्षण उपरांत निराकरण किया जाएगा।

चौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राकेश कुमार, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india