उचित मूल्य दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में ली जानकारी, बढ़ाया आत्मविश्वास

नीरज साहू

कोरिया । कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आगामी 23 फरवरी को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2025 को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने पटना तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरिया एवं रनई के विभिन्न मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मतदान तिथि में किसी भी प्रकार की परेशाानियों का सामना करना न पड़ें।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी अचानक रनई स्थित उचित मूल्य दुकान पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी ली। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल डुमरिया पहुंचकर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उन्हांेने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करें और समय पर भोजन और भरपूर नींद भी लंे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया