प्रतिनिधि –भरतलाल गुप्ता
उदयपुर सरगुजा
ग्राम पंचायत सलका के उपसरपंच का चुनाव मे खेलावन निषाद तीन वोट से विजयी हुए,
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024 25 के पश्चात छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1995 की धारा 19 के अधीन धारा 20 के तहत ग्राम पंचायत उपसरपंच का चुनाव 11 मार्च को आयोजित की गई थी,
जिसमें विकासखंड उदयपुर के नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन सल का सभा कक्ष में 11 मार्च मार्च को 19 पंचों की उपस्थिति में उपसरपंच पद का चुनाव खेलावन निषाद व राजीव कुमार सिंह के मध्य हुआ था रिटनिंग ऑफिसर उदयपुर दयामणि लास्की द्वारानिष्पक्ष मतगणना कराया गया!
जिसमें कुल 19 वोटो में खेलावन निषाद को 11 वोट तथा राजीव सिंह को 8 वोट प्राप्त हुए
इस तरह मतगणना कक्ष में उपस्थित सचिव मनी नाथ ,रोजगार सहायक नीरज कुमार सभी वार्ड पंच रामवती राजीव कुमार सिंह, रंभा देवी , मीना गुप्ता अग्रहरि, सावित्री
सि र दार, पुष्पा निषाद ,राकेश सि र दा र, सुरेश
पै करा ,खेलावन निषाद, राम सिंह ,बसंती बाई, रवि सीरदार ,बबीता सिंह , सीमा पर पैकरा ,मोतीराम सि र दार ,राधा मि रे , जहीर खान, पार्वती
सि र दा र, की उपस्थिति में खेलावन निषाद को विजय घोषित करते हुए, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
खेलावन निषाद के उपसरपंच बनने पर भाजपा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता ,परिजन, मित्र व उनके समर्थको ने बधाई देते हुए ,पंचायत की उज्जवल भविष्य की कामना की है,
