CG आजतक न्यूज़
उदयपुर प्रतिनिधि भरत लाल गुप्ता
ग्राम पंचायत सरगवा
राजबंध के उपसरपंच संतोष जायसवाल निर्विरोध चुने गए,
वार्ड क्रमांक 9 से पंच निर्वाचित बाद उपसरपंच संतोष जायसवाल चुने गए,
पिछले चार बार पंच रह चुके हैं जिसमें दो बार निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए हैं पांचवें बारी में वार्ड क्रमांक 9 से निर्विरोध पंच / उपसरपंच निर्वाचित हुए
ग्राम पंचायत सरगवा में पिछले चार पंचवर्षीय चुनाव में राजेंद्र सिंह पैकरा का स्वामित्व पंचायत में बरकरार रहा है
इस वर्ष भी कई प्रतिनिधियों को पीछे छोड़ मतदाताओं ने उन्हें ही अपना सरपंच निर्वाचित किया है
वहीं दूसरी ओर विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत रज बांध के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संतोष जायसवाल ने निर्विरोध पंच का चुनाव जीतकर पंचायत की सेवा करने का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया हैl
पंचायत आम चुनाव 2024 25 के संदर्भ में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1955 की धारा 19 के अधीन धारा 20 के तहत ग्राम पंचायत के उपसरपंच का चुनाव 11 मार्च को आयोजित की गई थी!
जिसमें ग्राम पंचायत सरगवां राजबंध में सभी 12 पंच सरपंच की उपस्तिथि में सर्व सहमति से रजबांध निवासी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संतोष जायसवाल को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया
पीठासीन अधिकारी कुम्भ राम वर्मा सचिव बलजीत सिंह रोजगार सहायक पूर्णिमा सिंह एवं अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र निर्विरोध उपसरपंच संतोष जायसवाल को प्रदान किया गया,
lतत्पश्चात उपस्थित सभी पंचों ने अपने उपसरपंच को को बधाई देते हुए बधाई शुभकामनायें दी!
उपस्थित सभी पंचों व उनके समर्थको के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ गई
प्रति उत्तर में उपसरपंच ने सभी पंचों का आभार व्यक्त करते हुए सबका साथ सबका विकास की थीम पर पंचायत में कार्य करने का संकल्प लेते हुए पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया
इस अवसर पर उपस्थित पंच में राजकुमार दास, कविता विश्वकर्म, चंद्रमणि सिंह, मुनेश्वर सिंह, चंद्रमणि यादव, परमेंद्र सिंह ,महतो राम ,फूलमती, इंद्र कुंवर ,मनोज दास, फुलेश्वरी सिंह ,सरपंच राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे!
