उपकेंद्र महगंवा 3.15 एम.व्ही.ए. क्षमता को बढ़कार किया गया 5 एम.व्ही.ए.

CG आजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड संभाग-सरगुजा के अंतर्गत उपसंभाग- सुरजपुर के 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र महगंवा में विद्यमान 3.15 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता-वृद्धि 5 एम.व्ही.ए. मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत स्थापित कर उर्जीकृत किया गया। इस प्रकार 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र महगंवा की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़कर 5 एम.व्ही.ए. हो जाने से यहां से निकलने वाली 11 के.व्ही. के फीडर पर्री, नमदगिरी, नेवरा से संबंधित ग्राम के उपभोक्ता किसानों को समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा एवं ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर, मुख्य अभियंता शिरीष सेलेट अंबिकापुर (क्षेत्र), अधीक्षण अभियंता आर. के. ठाकुर बैकुंठपुर (वृत्त) ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी।
इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने के दौरान कार्यपालन अभियंता बसंत सोम, मुकेश ध्रुव, सहायक अभियंता बी.एस. मरकाम, अनुरंजन कुजूर, कनिष्ठ अभियंता अक्षय कुमार, दामोदर कंवर, शादाब अहमद, लाइन कर्मचारी (संचा./संधा.) एवं एस.टी.एम. की टीम उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips