उप तहसील उमेश्वरपुर मे नायब तहसीलदार के स्थातरण बाद क्षेत्र वासियों को अत्यंत परेशानी झेलना पड़ रहा है

 

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

सूरजपुर —–जिले के प्रेमनगर स्थित उमेश्वरपुर उप तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को विगत चार पांच महीनो से काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,

विदित हो की ग्रामीणों किसानों स्कूली छात्र छात्राओ के समाधान और उनके सुविधा के लिए शाशन प्रसाशन ने उप तहसील का स्थापना कर संचालित कराया था किन्तु यहां पर पदस्त नायब तहसीलदार के स्थातरण के बाद यहां पर सम्पूर्ण रूप से कार्य ठप पड़े हुए है 

ज्ञात हो की आय जाति निवास, सीमांकन त्रुटि सुधार फ़ौती नामांत्रण, नोटरी, टिकिट स्टाम्प सहित पूर्व के रेल्वे मुआवजा राशि के लिए ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय के चककर लगाते देखे जा रहे लेकिन ग्रामीणों की समस्याओ का निदान कब होगा यह समझ से परे है,

उप तहसील क्षेत्र के आम जनताओं ने जिला प्रसाशन से मांग करते हुए नायब तहसील दार की पदस्थापना करने की मांग किया है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india