CGआजतक न्यूज
सूरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_विश्रामपुर के एकता स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 जुलाई को किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंड की फुटबॉल टीमें शामिल हुई। जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग (बालक) में कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी हिंदी माध्यम विश्रामपुर, 17 वर्ष आयु वर्ग (बालक) में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम बतरा (भैयाथान) व 17 वर्ष आयु वर्ग (बालिका) में शा.उ.मा.वि. चन्दन नगर वि.ख. प्रेमनगर की टीम विजेता रहीं।
इस दौरान श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीडा अधिकारी, श्रीमती कौशल्या सिंह व्या.शि. जिला शिक्षा अधिकारी, श्री नन्दे कुमार सिंह अभिलेख प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, श्री रोहित सिंह रावत, श्री दया सिंह उईके, श्री रविन्द्र कुमार सिंह, श्री शंकर सुवन गोपाल, श्री अनमोल तिग्गा, श्री रावेन्द्र वर्मा, श्री विमल डुंगडुंग, श्री प्रभावकर प्रसाद एवं श्रीमती सुनयना जायसवाल समेत समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर