CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
*सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र मे मवेसी तस्करी जोरों पर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामानुजनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर, राजापुर सुजीडांड के जंगल से अवैध तरीके से मवेशी की तस्करी जोरों पर है, वहीं रोज नया नया जगह बदल बदल कर जंगल मे घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर रात्रि मे पिकप वाहन मे लोड कर रवाना किया जा रहा है,
बताया जाता है की क्षेत्र के किसानों द्वारा जंगल मे छोड़ा हुआ गाय बैल को मवेशी तस्कर निसाना बनाकर तस्करी कर रहे और रोज एक दो पिकप लोड कर अलग अलग मार्गो से होकर ले जा रहे है,
बताया जाता है की सभी वाहन सरगुजा और जशपुर झारखण्ड की पिकपो को लगाया गया है,जो प्रति शाम नौ से दस बजे के अंदर लोड कर थाना क्षेत्रो को छोड़कर नया नया सड़क मार्गो से ले जा रहे है न तो उदयपुर पुलिस न लखनपुर पुर न ही लोडिग क्षेत्र की पुलिस को इस बात की सुराग लग पा रही है, हालाकी कुछ पुलिस आरक्षको को कमीशन देकर यह कार्य को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन थाना प्रभारियों को यह कारोबार की जानकारी बिलकुल ही नहीं है, जबकि विधायक भूलन सिंह सहित बजरंग दल, गौ सेवक भी इन्हे पकड़ने की कोशिश कर रहे लेकिन तस्करो ने बहुत ही शातिर अंदाज मे यह कारोबार को सेट कर किया जा रहा है जो पुलिस प्रसासन के लिए बड़ी ही चिंता का बिषय है, की आखिर इनके सुचना तंत्र क्षेत्र मे सक्रिय होते हुए भी तस्कर बेखौफ होकर इस कृत को अंजाम दे रहे है l