एनएचएम कर्मचारी संघ ने मांगों के समर्थन में होने वाले आंदोलन की बनाई रणनीति

Oplus_34

अनिल साहू

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के सभागार में हुई। इसमें एनएचएम संघ के आगे की रणनीति तैयार की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि संविदा स्वास्थ्य एनएचएम के कर्मचारी अपने मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर आंदोलन भी करते आ रहे हैं। पिछले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सभी संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के लिए 350 करोड़ का प्रावधान किया गया था। इसमें कई संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ मिल चुका है। लेकिन एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, इस कारण उनमें भारी रोष हैं। अब एनएचएम कर्मचारी लंबित 27 प्रतिशत येतुन वृद्धि एवं नियमितीकरण हेतु लगातार प्रयासरत है, लेकिन लंब समय से मांग पूरी नहीं होने पर अब आंदोलन की तैयारी हेतु सभी जिलों में कर्मचारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन कर जिला संगठन का गठन भी किया गया। बैठक में एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी, कौशलेश तिवारी, डॉ. रवि शंकर दीक्षित, पूरन दास, जिला सूरजपुर के बृजलाल पटेल, तोपान सिंह दायमा, लव कुमार, सखन आयाम मराबी, नंदकिशोर, कमलेश सोनी, डॉ. प्रियंका, नीरज, मनीष, वंदना जायसवाल, संजीत, मुश्ताक, विशुदयानन्द, तारामणि, सीमा कमला, डॉ. ऋतु व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर