कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया तिरंगा

नीरज साहू

कोरिया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

कलेक्टर ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से समयबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे, नागरिकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनें और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही कार्यालय परिसरों को स्वच्छ और व्यवस्थित रखें। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए, जिससे माहौल में देशप्रेम की भावना जागृत हुई।

 

समारोह में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री पी.एस. परिहार, जिला खनिज अधिकारी श्री भूषण पटेल, सहायक विकास आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा, डीआईओ श्री सुखदेव पटेल, अधीक्षक श्री बी. मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india