कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शाला जतन योजना का परिपालन करने निर्देश जारी किये

CG  आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

 

सूरजपुर  ब्रेकिंग 

 

कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तैयारी के लिए विकासखंड रामानुजनगर में बी.आर.सी.भवन के सभा कक्ष में

विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया

इस दौरान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बैठक में उपस्थित संकुल प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री शाला जतन योजना, मरम्मत कार्य का शीघ्र प्रगति तथा आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश उत्सव, साफ सफाई, पौधारोपण, किचन गार्डन, मध्यान भोजन, निः शुल्क पाठयपुस्तक, निः गणवेश, निः शुल्क सरस्वती सायकल वितरण, एसएमसी बैठक, शिक्षक पालक बैठक, जाति निवास आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई

 संकुल प्राचार्यो को सतत निगरानी और मॉनिटरिंग के लिए आग्रह किया गया।

आज के बैठक में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, बीआरसी हजारीलाल चक्रधारी,बीआरपी घनश्याम दुबे, बी.पी.ओ. रविनाथ तिवारी समेत हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के प्राचार्य नवल सिंह ,डॉक्टर कुसम सिंह परस्ते , शत्रुघन मिश्रा, अजीत कुमार गुप्ता, राजेंद्र सिंह, केआर सिंह, विजेंद्र सिंह, कमल किशोर पांडे, अंबिका चौबे, सीमा दुबे, जर्मिना खलखो, भगवान राम ठाकुर, रमेश गुप्ता, इंद्र प्रताप सिंह, रमेश प्रजापति, रितेश पैकरा, रामाराम रजवाडे, गोवर्धन सिंह, परशुराम, ललित साहू समेत समस्त जन शिक्षक एवं समस्त मा०शा० के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

????????

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india