कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नाम निर्देशन केंद्र पहुंचकर लिया व्यवस्था का जायजा

 

नीरज साहू

कोरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रही चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया।

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बंजारीडांड एवं मनसुख नाम निर्देशन केंद्र पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तथा सरपंच और पंच पद के लिए विभिन्न पंचायतों में चल रहे नाम निर्देशन कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदाता सूची काउंटर, नाम निर्देशन संधारण पंजी और नामांकन शुल्क रसीद बुक की जांच की। उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों को सुरक्षित रखने और प्रतिदिन सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करने के निर्देश दिए।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india