अनिल साहू
सूरजपुर । प्रेमनगर विकासखंड प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत तारकेशवर पुर में शिकायत सूचना पर तुरंत कराया निराकण बताया गया की ग्राम पंचायत तारकेशवर पुर में मतदाता सूची में किया गया हेरा पेरी । वर्तमान समय में पंचायत चुनाव होना है । जिस हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा व्यापक तैयारी किया जा रहा है । सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में मतदाता सूची नए सिरे तैयार किया जा रहा है । अभ्यर्थियों का नाम जोड़ना काटना वार्ड परिवर्तन का ,विलोपन का कार्य शासन का जोर सोर से तैयारी चल रहा है । इस कार्य में शासन सभी अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई थी।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत तारकेशवर पुर जनपद पंचायत प्रेमनगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के मतदाता सूची में ग्राम सचिव पन्नालाल सोनवानी ,और ग्राम के बी.एल. ओ मिलन सिंह द्वारा पंचायत के 86 मतदाताओं का वार्ड परिवर्तन कर दिया गया है। कई वर्षो से मृतक व्यक्तियों का नाम विलोपन नही किया गया है। नए मतदाताओं की सूची ग्राम पंचायत को नही दिखाया जा रहा था ।ग्राम पंचायत के ही नेम सिंह पिता अमांनसाय और सुभाष साहू पिता अम्बिका प्रसाद ने शिकायत किया था इस शिकायत पर कलेक्टर सूरजपुर ने तुरंत सज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए । निर्वाचन अधिकारी यस डी यम
प्रेमनगर अजय सिंह जी ने सज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत तारकेशवर पुर में जनपद निर्वाचन आधिकारी शिवलाल सिंह जी क्षेत्र के आर आई नरोत्तम सिंह मोके पर पहुंच कर जांच किया गया जिसमे पाया गया की 86 मतदाता का वार्ड परिवर्तन किया गया है और आज तक मृतक व्यक्तियों का मतदाता सूची से नाम नही काटा गया है अब देखना है की इस पर वार्डो में सूधार हो पाता है कि नहि इस प्रकार के हेरा पेरी पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।
इस जांच प्रकिया में ग्राम के नेम सिंह ,सुभाष साहू राम साय सिंह, हरदीस सिंह, राजूदन सिंह (सचिव पन्नालाल सोनवानी (blo) मिलन सिह ,श्री राम,रमेश साहू सुभाषचंद्र राजवाड़े ,हरिहर प्रसाद रजवाड़े,सुमेशवर सिंह,संदीप दास, जनार्दन प्रजापति, चंद्र देव सिंह,सुनिल साहू,जयराम साहू,शिवलोचन रजवाड़े, जय शंकर गुप्ता, राहुल कुमार साहू तथा ग्राम के सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर