कांग्रेस जनों में फूँका अमित साह का पुतला एनएसयुआई की टीम भी शामिल

अनिल साहू

सूरजपुर । सांसद के शीतक़ालीन सत्र के दौरान 18 दिसम्बर 2024 को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित साह द्वारा राज्यसभा में

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सन्दर्भ में दिए गये आपत्तिजनक बयान के विरोध में आज जिला कांग्रेस द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से अग्रसेन चौक तक पैदल मार्च करते हुए बड़े ही आक्रोश के साथ अग्रसेन चौक में पुतला दहन किया गया इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया,सुनील अग्रवाल,ज़फ़र हैदर,मनोज अग्रवाल,संजय डोसी,दीप्ति स्वाइं,विधासागर सिंह,प्रदीप राजवाड़े,विष्णु कसेरा,शशि सिंह,सूरज गुप्ता,कुसुमलता राजवाड़े,एनएसयुआई ज़िलाध्यक्ष आकाश साहू,अविनाश यादव,चन्दा सिंह,निशा बीजू दासन,कमला यादव,संदीप शर्मा,देवनारायण सिंह,प्रेम राजवाड़े,सुमित सोनी,सैयद नदीम,अफ़रोज़ अंसारी,शिवम साहू,नुमान अली,यश साहू,मनीष साहू,नीतेश साहू,मनोज साहू,वारिश,डीकेश यादव,रवि महंत,राजपाल कसेरा,आमिल,कौनेंन अंसारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..

एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने भी ज़िलाध्यक्ष आकाश साहू के साथ बड़े ही आक्रोश के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित साह का पुतला दहन किया..

 

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india