
*लापरवाही पूर्वक कार चलाते बाइक को मारा टक्कर बाइक सवार की मौत*
सुरजपुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत नेवरा मे आयुष ट्रेडर्स के सामने कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत सड़क हादसे मे बाइक चालक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
बाइक सवार युवक वार्ड क्रमांक 5 निवासी योगेश साहू पिता रामफल साहू बताया जा रहा है। इस दुखद दुर्घटना से नगर में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है मिर्तक योगेश कुमार भैयाथान की ओर से सूरजपुर अपने बाइक से आ रहे थे इसी दौरान ग्राम नेवरा में सूरजपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार I20 कार सीजी 15 डी ई 1747 के कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इससे योगेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मिर्त घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर