कुमेली जल प्रपात मे विशाल मेला का आजोजन मकर संकान्ति पर्व पर -उमड़ा जन सैलाब –

oplus_2
oplus_2
CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा 

 

कुमेली जलप्रपात महोत्सव का आयोजन

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित परशुरामपुर के कुमेली जलप्रपात मे आज मकर संकान्ति पर्व के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन आयोजित किया गया था,

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी विसिष्ठ अतिथि भीमसेन अग्रवाल एवं सरपंच लालकेश्वर सिंह की गरमामयी उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ,

कार्यक्रम से पूर्व कुमेली जल प्रपात मे विराजमान देवी देवताओ और शिव मंदिर सहित राजमोहनी माता दाई कबीर दास सहित विभिन्न देव स्थल पर पूजा अर्चना के बाद उनका आगमन मंच पर हुआ आयोजन समिति परशुराम पुर के द्वारा उनका गर्म जोशी और अतिशी रूप मे स्वागत किया गया, मालयार्पण बाद 

विधायक भूलन सिंह ने  मेला मे आये विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए नव वर्ष छेरता पर्व एवं मकर संकान्ति पर्व की शुभकामनायें दी

कहा की आज बहुत ही ऐतिहासिक पल है की इतने सारे लोग आज एक साथ मे मौजूद है  सभी इस जल प्रपात मे आनंद और मौज मस्ती के लिए तथा पिकनिक स्थल के लिए बहुत ही सुंदर स्थल है

, यहां पर सरगुजा संभाग सहित अन्य जिलों से भी काफी संख्या मे पहुंचते हैं,

कहा कुमेली जल प्रपात के विकास के लिए विभिनन मदो और विभागो द्वारा विभागीय अधिकारीयों को कार्य सौपा है, जिसमे प्रमुख रूप से 

स्ट्रीट लाईट ,, समतली करण पार्किंग, व्यवसायिक परिसर की दुकाने, कचड़ा हेतु डस्ट बीन, झूला, सहित बच्चों के मनोरंजन हेतु जो आवश्यक होंगी किया जाएगा,

आज की भीड़ और गाड़ियों की जमवाड़ा से जाम की स्तिथि देखते हुए विधायक ने मेन रोड से कुमेली जल प्रपात तक लगभग पांच किलो मीटर सड़क चौड़ी करण कराने की घोषणा किया है,

तथा विजली पहुंचाने हेतु बहुत जल्दी कार्य कराया जाएगा, उन्होंने कहा आगामी महोत्सव से पहले सभी आवश्यकता की पूर्ति कर दिया जाएगा

, तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन मे पर्यटन मे शामिल करने की बात की,

वहीं सरपंच लाल केश्वर सिंह ने भी सभी अतिथियों 

जनप्रतिनिधि यों मिडियाकर्मियों, एवं मेला स्थल मे पहुँचे माता बहनों नव युवक युतियों सहित सभी का स्वागत अभिनंदन किया, तथा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,

सभा को सम्बोधित भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी,अजय श्याम, पवन सिंह, राजलाल राजवाड़े, शौभाग्य दुबे, सुमंत साहू सागर सिंह, महादेव सिंह, राजू पुहूप,, सहित हजारों की संख्या मे लोगों की भीड़ जन सैलाब की तरह थी,

कार्य कर्म का संचालन विधायक प्रतिनिधि संत साहू द्वारा किया गया, एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने किया,

आज मकर संकान्ति के मेला मे इतिहासिक भीड़ को देखते हुए रामानुजनगर प्रेमनगर उमेश्वरपुर की पुलिस तैनात किया गया था, भीड़ इतनी ज्यादा थी की पुलिस के पसीने छूट गए वावजूद पुलिस और कुमेली समिति के द्वारा वाहन पार्किंग सहित आने जाने वालो के लिए तथा पार्किंग की व्यवस्था बेहतर किया गया था,

मेला स्थल मे मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ी नाचा, कर्मा सुवा, शैला के दर्जनों टीम ने अपने कला का प्रदर्शन किया, वहीं अगर बात करें डीजे साउंड की तो लगभग एक दर्जन से ज्यादा जगह पर यह सेटिंग बनाया गया था जहाँ युवक युतियों ने जमकर थिरके,

लगभग चालिस से पचास हजार की भीड़ के बाद भी किसी तरह की कोई अनहोनी या विवाद नहीं हुई जिससे पुलिस ने राहत की सांस लीं l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan