केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र से आत्मानंद स्कूलों मे भर्ती प्रकिया, आर्थिक भ्रष्टाचार की जांच शुरु

अनिल साहू

युवा नेता अनुप दुबे ने गृहमंत्री को शिकायत कर जांच करवाने की मांग

सूरजपुर। भारत सरकार के गृहमंत्री  अमित शाह के द्वारा जिला सूरजपुर के कार्यालय एवं जिला अंतर्गत स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में व्यापक भ्रष्टाचार,अराजकता, अवैध मार्कशीट से नियुक्ति ,आर्थिक भ्रष्टाचार ,नियुक्ति में भ्रष्टाचार ,अराजक, अपराधी संविदा कर्मियों को संरक्षण पर व्यापक जांच एवं कार्रवाई हेतु छत्तीसगढ़ शासन एवं विभाग को लेख कर निर्देशित किया गया है।

यह सर्वविदित है कि केंद्र सरकार के जांच पर गुप्तचर एजेंसियां यथा आईबी, एलआईबी,विभागीय स्तर पर भी नजर रखी जाती है तथा समय-समय पर सरकार के संबंधित विभाग को जांच विषय पर इनपुट भी दिया जाता है । परंतु भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर के युवा नेता पूर्व जिला संयोजक एवं शक्ति केंद्र अध्यक्ष अनूप दुबे ने उक्त जांच समिति व उसके समिति सदस्यों तथा उसके जांच के तरीके पर गंभीर सवाल खड़ा किए हैं ,जैसे जांच का सार्वजनिक इश्तहार जारी नहीं किया गया एवं पीड़ितों से प्रमाण मांगने हेतु अवसर नहीं दिया गया है ,आर्थिक भ्रष्टाचार यथा गुणवत्ताहीन सप्लाई, सप्लायर के रूप में अधिकारियों के रिश्तेदारों का होना, पूर्व शिकायतों के जांच रिपोर्ट को दायरे में न लेना,अंक सूची की संबंधित संस्थाओं से प्रमाणिकता का पता करना, तत्कालीन भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति द्वारा रिश्तेदारों की नियुक्ति, पूर्णांक से ज्यादा अंक देना, भर्ती समिति में संबंधित स्कूल के प्राचार्य को अनिवार्यतः रखने के निर्देश के बाद भी ना रखना जैसे बिंदुओं पर भी जांच आवश्यक है तभी जांच निष्पक्ष ,प्रमाणिक ,व्यापक विधिक व न्यायपूर्ण होगी ।युवा नेता अनूप दुबे ने मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव एवं संचालक शिक्षा रायपुर को पत्र लिखकर संबंधित प्रकरण में संभाग सरगुजा से बाहर के गैर विभागीय अधिकारी जो निष्पक्ष ,ईमानदार ,जानकार हों को जांच समिति में रखने की मांग ईमेल से पत्र प्रेषित कर की है अन्यथा छत्तीसगढ़ शासन इस प्रकरण की न्यायिक जांच करवाए।जांच से संतुष्ट न होने पर युवा नेता अनूप दुबे ने भविष्य में शिकायत की जांच के साथ पक्षपातपूर्ण , सिलेक्टिव जांच होने पर पुनः जांच एवं जांच समिति की भी जांच हेतु भारत शासन के माननीय गृह मंत्री जी ,छत्तीसगढ़ शासन व सीबीआई को लगातार पत्राचार जारी रखने की बात कही है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india