कॉग्रेस भाजपा के गढ़ मे गोण्डवाना पार्टी को मिल रहा समर्थन प्रतिदिन सैकड़ो लोग थाम रहे दामन

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम एवं गोंगपा के विधानसभा प्रेमनगर के प्रभारी पूर्व जनपद अध्यक्ष धर्मसिंह सरूता अपने  दिवसीय दौरे पर रामानुजनगर के दर्जनों गांव में दौरा कर लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में संगठन बनाने एवं मतदान करने आग्रह किया है l

बैठक के दौरान भारी संख्या में युवा गोंगपा में सदस्यता ग्रहण किए।

बताया जा रहा है की आज ग्राम पंचायत सुरता मे पहुँचे श्री केराम का अल्पसंख्यक परिवार के लोगों ने आतिषी स्वागत किया, वहीं सैकड़ो की संख्या मे अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी मे प्रवेश करते हुए विधानसभा चुनाव का समर्थन भी दिया हैl

, ऐसे मे कॉग्रेस भाजपा के गढ़ मे सेंध लगाने से कम नहीं लगता

बाहरहाल चुनाव के पूर्व से ही प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव गांव जाकर लोगों का समर्थन मांग रहे जहाँ उन्हें काफी सहयोग औऱ समर्थन प्राप्त हो रहा, है श्री केराम ने CG आजतक न्यूज़ से बात करते हुए बताया की इस बार गोंडवाना पार्टी को काफी मात्रा मे समर्थन मिल रहा है,

कहाँ पूर्व चुनाव के परिणाम से इस बार बेहतर परिणाम होगा कहाँ जनता की  रुझान इस बार गोंडवाना की तरफ बदली हैं निश्चित ही  अच्छा वोट मिलने की संभावना हैं उन्होंने जीत होना तय बताया कहाँ मात्र प्रणाम पत्र ही लेना शेष है,,,

वहीं भाजपा के उम्मीद वार भूलन सिंह मराबी की टिकिट घोषित होते ही वे लगातार क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क बनाकर आगे बढ़ते जा रहे है क्षेत्र मे उनका भी एक बढ़ा ज़नाधार स्थापित हो चूका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की टिकिट अधर मे लटकने से चुनावी पंडितो की गणित काम करना बंद हो गया हैं,

आम नागरिक अब कांग्रेस प्रत्यासी चयन  की लेट लतीफ के कारण यह आकलन करना गलत होगा की प्रेम नगरविधानसभा का बादशाह कौन होगा औऱ किसके सर पर ताज़पोषी होंगी l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan