कोरिया जिले के अमृत सरोवरों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान: स्मरणोत्सव के तहत वर्ष भर चलेगा

निरज साहू

कोरिया । जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर 26 नवंबर, मंगलवार को संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

भारत के संविधान को आत्मसात करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को चिन्हित करने के लिए संविधान दिवस, 26 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले स्मरणोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष भर चलने वाले इस स्मरणोत्सव को ’’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ के टैगलाइन के तहत संचालित किया जाएगा और यह चार स्तंभों संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण और संविधान के गौरव का पर्व मनाए जाने के सम्बंध में होगा।

कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला पंचायत और मनरेगा अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि संविधान दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संविधान की मूल भावना, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे संविधान की उद्देशिका के मूल पाठ से होगी।

सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम

संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबंध लेखन, और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

महिलाओं की विशेष भागीदारी

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत पंजीकृत महिला जॉब कार्ड धारकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को संविधान से जोड़ने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है।

समाज के सभी वर्गों का आमंत्रण

ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच और ग्रामीण नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। संविधान दिवस के आयोजन से न केवल संवैधानिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि अमृत सरोवरों के संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।

संविधान दिवस की अपीलः

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और इस महोत्सव में भाग लेकर इसे सफल बनाएं

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips