CG आजतक न्यूज़
कोरिया नीरज साहू
कोरिया _ भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 18 अगस्त तक 631.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील बैकुण्ठपुर में अब तक 667.2, सोनहत में 576.4, पटना में 718.1 एवं पोड़ी बचरा में 574.5, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 6.4, सोनहत में 10.7, पटना में 21.0 एवं पोड़ी बचरा में 5.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया
Post Views: 85