खंडस्श्रोत समन्यवक के मार्गदर्शन मे एक दिवसीय परिक्षण का आयोजन किया गया

CG आजतक न्यूज़

j ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर जिले के _विकासखंड रामानुजनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभा कक्ष में राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर व मिशन संचालक संजय अग्रवाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक लीना कोसम के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ,

जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, शोभनाथ चौबे सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा

,पंडित भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी हजारीलाल चक्रधारी खंड स्त्रोत समन्वयक के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

सोमनाथ चौबे के द्वारा समावेशी शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण के उद्देश्य, योजना क्रियान्वयन के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई

प्रशिक्षक प्रमोद कुमार टंडन बीआरपी प्रेमनगर वी इन्दुवती तिग्गा बीआरपी रामानुजनगर के द्वारा दिया गया

प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा की गतिविधियां सफलता हेतु रणनीति,

निशक्तता के 21 प्रकार उनका चिंतन उनके साथ व्यवहार नई शिक्षा नीति 2020 की समावेशी शिक्षा की अवधारणा,

निशक्तजन अधिकार अधिनियम ,दिव्यांग जनों के जीवन के बेहतर बनाने की कवायद आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।

प्रशिक्षण में विकासखंड के दिव्यांग बच्चे एवं उनके पालक ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,शिक्षक ,संकुल समन्वयक सहित प्रशिक्षण में 220 प्रतिभागी उपस्थित रहे

। प्रशिक्षण के दौरान पंडित भारद्वाज बी ई ओ,हजारी लाल चक्रधारी बीआरसी,मनोज साहू ए बी इ ओ ने विचार व्यक्त किया घनश्याम दुबे ने मंच संचालन किया।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan