
ब्यूरो अंबिकापुर
सूरजपुर जिले और प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र की समाज सेविका तिलेश्वरी सिंह आयम ने गरीबों को ठंड से बचाव हेतु गर्म कंबल का वितरण की है,
विदित हो की श्रीमती तिलेश्वरी आयम द्वारा लगातार असहाय विधवा विकलांग, दिव्यांग सहित बुजुर्गो निशक्त जनों को लगातार गांव गांव मे सर्वे कराकर शीतलहर और बढ़ती ठंड के तेवर को देखते हुए गर्म कंबल प्रदान करते हुए आशीर्वाद भी ग्रहण कर रही है, आज नावापारा खुर्द के लाचार बेसहारा लोगों को कंबल के साथ न्योता भोजन भी परोस रही है,
उन्होंने बताया की यह कार्य सेवा भाव से कर रही है, ऐसा करने से उन्हें सुकून प्राप्त होता है, बताई की अब तक चंदननगर एवं नावा पारा खुर्द मे कंबल प्रदान की है, कही की अभी और भी पंचायतों मे सर्वें कराई जा रही है, जिसमे गरीबों को गर्म कंबल प्रदान करेगी, जिससे ऐसे सभी लोगों को ठंड से राहत मिलेगी l
