अनिल साहू
सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत प्रेम नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत तारकेश्वरपुर में जरूरतमंद धनुहार समाज को आज ग्राम के सरपंच समलिया बाई व भाजपा बूथ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र राजवाड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता सुभाष साहू हरियर प्रसाद राजवाड़े सकीय रूप से समलित हुए। आज सरपंच निवास परिसर स्थित आँगन कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर धनुहार समाज के निवासरत पंचायत से जरूरतमंदों को बुलाया गया था। रास्ट्रीय स्वय शेवक संघ के सुभाष साहू ने औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का कंबल बांटकर उद्घाटन किया। ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। कंबल वितरण को लेकर सुबह से ही सरपंच के आँगन में जरूरतमंदों की भीड़ लगने लगी थी। मौके सरपंच प्रतिनिधि रामसाय ,शुक्रित राम,धनसाय,रनसाय,कड़ राम,बुधमान धनुहार ,मंगल राम,हीरालाल,बसंत ग्राम बैगा,लालो बाई,बबलूराम,समनो, फुलेश राजवाड़े ,मनमोहन सिह आर्मो ,उजीत खडेवाल , जनार्दन प्रजापति, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मौके पर बोलते हुए सुभाष साहू ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है भीषण ठंड को देखते पिछड़ी जाति धनुहार समाज है। जिनको सहायता कर जागरूक और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायत के विभिन्न गांव के जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर