अनिल साहू
सूरजपुर / रामानुजनगर । दिनांक 03/03/2025 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत पम्पापुर के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच सहित 20 वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था जिसमें चुनाव समाप्ति के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में शपथ ग्रहण को लेकर इंतजार था, सभी चुने गये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिओ ने काफी उत्सुकता के साथ शपथ ग्रहण करते हुए अपना कार्यभार आज से संभाला और शपथ लिया कि हम निस्वार्थ भाव से बिना किसी भी प्रकार का भेदभाव किये 5 साल अच्छे से अच्छा कार्य कर ग्राम पंचायत पम्पापुर की प्रगति , विकास को लेकर कार्य करेंगे
नव निर्वाचित सरपंच नीरा पैकरा ने कहा
शपथ ग्रहण लेते हुए यह प्रण लेती हूं ग्राम पंचायत पम्पापुर में बिना किसी भी प्रकार का भेदभाव किए निष्पक्ष रूप से ग्राम वासियों के लिए कार्य करूंगी व ग्राम पंचायत के विकास करने के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी, ज्यादातर लोगों के मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी जैसे वृद्धा पेंशन, शासन की सभी योजनायो का लाभ दिलाऊंगी , राशन कार्ड, लोगों के लिए पानी की सुविधा, सड़क बनवाना तथा सड़कों के अगल बगल झाड़ियों की साफ़ करवाना, ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए मै पुरी निगरानी रखूंगी,
निर्वाचित 20 वार्ड पंचों ने किया शपथ ग्रहण 👎
वार्ड जनप्रतिनिधि की सूची विगत वार है
(1) भागवत कुमार पैकरा (2) बलजीत प्रसाद साहू (3) धनेश्वरी साहू (4) सुमित्रा साहू (5) किरन साहू (6) देव कुमारी (7) नानो बाई (8) मोहन सिंह (9) फुलमती (10) शशिकला पैकरा (11) बाबी सिंह (12) करन सिंह (13) बेचन सिंह (14) नमस्ते साहू (15) अशोक कुमार साहू (16) मुकेश साहू (17) राजपति साहू (18) मनराज पैंकरा (19) अशोक कुमार साहू (20) अनिता साहू
शपथ ग्रहण समारोह मे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्राम पंचायत पम्पापुर के पूर्व सरपंच भागवत पैकरा , उपसरपंच विजय साहू व भगवती साहू, गौरीशंकर साहू, सुखराम साहू ,मुकेश साहू , हीरालाल साहू, कृष्णा साहू, अयोध्या साहू व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर