
छत्तीसगढ़ी नाचा का कार्यकर्म पटना में
दस वर्षो बाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं विधायक भूलन सिंह जी के कर कमलो से रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पटना बज़ार ग्राउंड में छत्तीसगढ़ी कार्यकर्म का आयोजन किया गया है,कार्य कर्म को लेकर सभी तैयारी अंतिम की और है टेंट पंडाल कुर्सी लगाए जा रहे है,इस कार्यक्रम में पत्रकारों के और वी आई पी लोगों के लिए अलग अलग दीर्घा बनाया गया है,
अतः आप सभी माता बहनों भाइयों को सहर्ष सूचित किया जाता है की दिनाक 28.10.24.सोमवार को.रात्रि 09 बजे से सुबह 06.बजे तक रंगारंग कार्यकर्म में अवश्य पधारें,
विधायक भूलन सिंह ने बताया की दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में यह प्रोग्राम रक्खा गया है,
उन्होंने कहा की बहुत ही शानदार मजेदार छत्तीसगढ़ी कलाक़ारो द्वारा अपने गीत संगीत एवं नृत्यओं का दर्जन भर महिला कलाक़ारो द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा,
सभी लोगों के लिए उत्तम बैठने और छाया कुर्सी की व्यवस्था किया गया है
दर्शकों को यह बताना आवश्यक है की विगत दस वर्ष पहले ज़ब सरपंच भूलन सिंह थे तो इस तरह का आयोजन कराया जाता था,
चुकी अब भूलन सिंह प्रेमनगर के माननीय विधायक निर्वाचित हुए है,
ऐसे में ग्रामीणों और पूजा समिति की मांग के अनुरूप यह कार्य कर्म आयोजित है l
