छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति गठित

CGआजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभावों को निखारनें, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से किया जा रहा है। इसमें 16 प्रकार के पारंपरिक खेल विधाएं शामिल की गई है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, शासकीय रा.स्ना. महा. विद्यालय बैकुण्ठपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर चरचा, बैकुण्ठपुर शामिल है। जिला खेल अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।  छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेगें। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। कलेक्टर ने आयोजको कोे विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले प्रतिभागियांे की संख्यात्मक जानकारी संधारित करने तथा प्रतिभागियों का नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड, बैंक खाता, आई.एफ.सी.कोड. मोबाईल नम्बर पंजीयन करते समय ही प्रतिभागियों से लेने के निर्देष दिए है।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 से 22 जुलाई तक, जोन स्तर (8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर बनाए गए जोन) पर 26 से 31 जुलाई, विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर 7 से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आय 10 से 20 सितंबर तक और राज्य स्तर पर 25 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है।

 

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips