छिंदिया केशवपुर मे मितानिन दिवस पर सरपंच ने किया सम्मानित

–छिंदिया व केशवपुर मे मितानिन दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित ग्राम पंचायत छिंदिया व केशवपुर मे आज मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर मितानिन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया,

विदित हो की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती आशा सिंह द्वारा आज अपने गांव मे कार्यरत मितानिन दीदियों को अच्छे कार्यों के लिए तथा गांव मे लोगों की सेवा मे रातदिन काम करने वाली महिला मितानीनो को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया,तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर लोगों की सेवा से जुड़े रहने की अपील की है l

वहीं ग्राम पंचायत केशवपुर की महिला सरपंच श्रीमती रजमनिया सिंह ने भी अपने पंचायत के मितानिन बहनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया है , तथा सरपंच ने कहा की निश्चित ही मितानिन दीदियों के सक्रिय भूमिका के कारण विभिन्न प्रकार की होने वाली बिमारी की रोकथाम के लिए मितानिन दीदियों का कार्य काफी सराहनीय है, इनके अथक प्रयास के कारण गांव बीमारी से मुक्त रहता है, इस अवसर पर छिंदिया सरपंच प्रतिनिधि अमर साय, देवलाल, जनपद सदस्य कृष्णा साहू, सचिव सुबरन सिंह, विजय सिंह, श्रीमती देवी एम टी, कविता देवनागन, सुरेखा पैकरा, फूलमती, दशमेत, इंदु, विमला, मांकुमारी, शान्ति देवी, उर्मिला सिंह, राजकुमारी, गायत्री सिंह, आशा साहू, सुखमेंन सुघरी, उर्मिला तिर्की, मांकुवर, मनमेत, उर्मिला यादव मितानिन व ग्रामीण माताओ की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips