जमीन विवाद की लेकर हुए हत्या के मामले में 3 आरोपियों को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG आजतक न्यूज

सूरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_बीते दिन ग्राम खुन्शी दलदलीपारा निवासी तुलाराम राजवाड़े ने थाना चंदौरा में लिखित आवेदन दिया कि अपने खेत में बीड़ा थहराने के लिए गए थे, दोपहर में खेत के दक्षिण तरफ मेरे हिस्से की जमीन को रामप्रताप राजवाड़े व उसके परिजन जोताई करने लगे तब मेरा बेटा रामलाल जाकर देखा और मना किया तब रामप्रताप, जेठूराम, चुलेश्वर राजवाडे़ व 2 अन्य लोगों के द्वारा हत्या करने की तैयारी में गेडा, टांगी, कुदारी से रामलाल को मारकर हत्या कर दिए और मेरे परिजनों को भी मारपीट किए जो गांव तरफ भागकर जान बचाए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चंदौरा में अपराध क्रमांक 75/22 धारा 147, 148, 149, 506, 323, 302 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी चंदौरा को दिए। थाना चंदौरा की पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रामप्रताप राजवाड़े पिता स्व. प्रेमसाय उम्र 65 वर्ष, जेठूराम राजवाड़े पिता रामप्रताप उम्र 37 वर्ष व चुलेश्वर राजवाड़े पिता रामप्रताप उम्र 18 वर्ष 11 माह निवासी ग्राम खुन्शी दलदलीपारा, थाना चंदौरा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया है। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, थाना प्रभारी चंदौरा सी.पी.तिवारी, एएसआई रामसिंह, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, शैलेश सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, रविन्द्र जायसवाल, विनय कुजूर, रौशन सिंह, सेलबेस्टर लकड़ा व सैनिक ज्वाला प्रसाद सक्रिय रहे।

 

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips