एनजीटी के मानकों के अनुरूप ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन करने संबंधी निर्देश जारी
मनेंद्रगढ़, ब्यूरो
प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा की अध्यक्षता में बुधवार को एनजीटी टास्क फ़ोर्स समिति की ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पीके रबड़े और जूनियर साइंटिस्ट श्री आरके सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में सभी स्थानीय निकायों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने पर ज़ोर दिया गया।
नगरीय निकाय में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने और अपशिष्टों को एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से अलग करने के निर्देश दिये गये।
प्रतिबंधित कैरी बैग और ई वेस्ट के संग्रहण और रिसाइक्लिंग पर विशेष चर्चा किया गया। नगरीय ठोस अपशिष्ट के संबंध में शैक्षणिक,
धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण से रोकथाम के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई।
पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, सभी नगरपालिका अधिकारी, डीएसपी श्री जांगड़े और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
—