
अनिल साहू
सूरजपुर । जिला औषधि विक्रेता संघ के द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ-साथ 25 से भी अधिक औषधि विक्रेताओं ने रक्त का दान किया जिले के लटोरी के गुरु कृपा मेडिकल से पति-पत्नी दोनों ने एक साथ रक्तदान करके औषधि विक्रेता परिवार को प्रेरित किया
यह पूरे सूरजपुर जिला औषधि परिवार का गौरव है..!!
रक्तदान के इस आयोजन में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के साथ साथ ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी संगठन सचिव एवं दूर-दराज से आए औषधि विक्रेताओं ने रक्तदान किया..!!
इस दौरान डॉ. मो जमाल हसन,संजय कुमार , नितिन कुमार गुप्ता,,राजा सिंह , शारदा सिंह , रोहित कुमार सिंह , दयासागर बारिक , गंगाराम बालाजी ,खिलेंद्र कुमार , तेजू सिंह , संतोष कुमार चंदेल , शारदा सिंह , अजय कुमार गुप्ता , राजेंद्र कुमार , दुर्गेश राजवाड़े , दीपक रवि , रामनिवास साहू , रूपेश पांडे , दीपेंद्र ,
राजेश्वर गुप्ता सहित सभी औषधि विक्रेताओ के सहयोग से यह रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा ।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर