कोरिया अनिल साहू 21 सितम्बर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव शासी परिषद डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2023 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
उन्होनें बैठक में लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो, विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुण्ठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया, वनमण्डलाधिकारी बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ तथा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के सभी सदस्यों एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के अन्तर्गत कार्यों की वित्तीय वर्षवार प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक आय व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों के कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023-24 में निरस्त कार्यों का अनुमोदन,वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया