जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने किया शिवलिंग में जलाभिषेक

CG आजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी ने हिंदुओं के पवित्र माह सावन के अंतिम सोमवार में भैंसामुंडा शिवमंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की । इस दौरान भगवान भोलेनाथ से समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना किये साथ ही मंदिर प्रांगण के विशेष भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही शकर्तन भजन आयोजन में जमकर झूमे। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी को भगवान शिव जी से विशेष लगाव है लेकिन सावन के अंतिम सोमवार को भैंसामुंडा के शिवमंदिर के प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए कामना किये। मरावी ने शिवजी की मान्यताओं के बारे में बताते हुए कहा मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अवतरित होकर अपने ससुराल गए थे। कहते हैं कि हर वर्ष इसी माह में महादेव अपने ससुराल
जाते हैं। इस वजह से शिव शंभू की कृपा प्राप्त करने के लिए ये सुनहरा अवसर होता है। यह माह हिन्दू वर्ष का पांचवा महीना होता है। आगे कहा बाबा भोलेनाथ के नगरी में पधारे समस्त भक्त जनों से मुलाकात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह मरावी ने संबोधित करते हुए कहा बाबा भोलेनाथ के नगरी में आए हुए सभी भक्तजनों को हार्दिक बधाई शुभकामना बाबा भोलेनाथ आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे। हम सब बाबा भोलेनाथ की कृपा से सही सलामत से हर साल की तरह इस साल भी इस भंडारा में सफल पूर्वक रहे। आगे भी इसी प्रकार हमें बाबा भोलेनाथ की कृपा दया हम पर बरसती रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह मरावी, सेवा दल के ब्लॉक , कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लाल खान, विधानसभा आईटी सेल के अध्यक्ष कांत हरि कुशवाहा, रामधन राजवाड़े, पुनीत राजवाड़े, राम सिंह, राम प्रसाद, जवाहरलाल, पुनीत लाल, हरबंस सिंह, राम भाई, फूलमती तथा अन्य भजन कीर्तन करने वाले समस्त भक्तजन उपस्थित रहे।

 

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips