जिला पंचायत क्रमांक 13.महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान मे

सूरजपुर जिले के राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले जिला पंचायत क्रमांक 13 मे भावी महिलाओं का चुनावी दाँव पेच देखने को मिल रहा है,

यह सीट समान्य औऱ महिला सीट होने के कारण पढ़ी लिखी औऱ शिक्षित महिलाओं ने इस बार चुनावी दंगल मे किस्मत आजमा रही है,यहां पर भाजपा, कॉग्रेस व निर्दलीय चुनावी समर मे आमने सामने,

गौरतलब है की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13मे प्रमुख पार्टी भाजपा की उम्मीदवार के रूप मे श्रीमती मंजू ललित साहू को उगता सूरज छाप का चुनाव चिन्ह मिला है,

 चुनाव चिन्ह प्राप्त कर विकास का वादा करते हुए हाट बज़ार गांव की गली गली घऱ घऱ पहुँचकर भाजपा को वोट करने की पुरजोर अपील करती दिखाई दे रही है,

 अपने शब्दों से मतदाताओ को अपनी बात बखूबी बता रही,तथा बड़ी जीत का दावा भी कर रही है,

कांग्रेस के दो उम्मीदवार मैदान मे इस सीट से उतारे गए है ऐसे मे कांग्रेस को काफी नुकसान होने की अटकले लगाई जा रही है,

 वैसे कांग्रेस पार्टी की पहली प्रत्यासी औऱ अनुभवी जो पंच से लेकर जनपद तक की सफर कर चुकी जो अपनी काम औऱ व्यवहार के बदौलत पहचान की मोहताज नहीं है बहुत ही तेज औऱ स्वभावी महिला प्रत्यासी के रूप मे कांग्रेस ने प्रमिला विजय साहू को मैदान मे डटी हुई है,

जिनको पतंग छाप का चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है

, इसका साफ उद्देश्य है गरीबों की सेवा बच्चों को शिक्षा बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ना, l

वहीं कांग्रेस की दूसरी टीम विधेश्वर शरण सिंह देव विंकी बाबा व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्याक्ष नरेश राजवाड़े से आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीमती हेमलता राजवाड़े जो की स्नातक की डिग्री धारी है

, पढ़ी लिखी होने के नाते औऱ इसके ससुर राम नारायण राजवाड़े  पूर्व सांसद खेलसाय के करीबी औऱ सलाहकार के रूप मे कार्य कर चुके है 

, इनका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं. को आत्म निर्भर बनाना सहित क्षेत्र की अधूरी कार्यों को पूरी करना तथा एक अच्छा लीडर शीप से अपनी पहचान कायम करने के साथ विकास की क़ोई कमी नहीं होंगी शिकायत का मौका उनके जनताओं को कभी नहीं मिलेगी वे समर्पित रूप से पार्टी औऱ लोगों के सुख दुख मे साथ रहेगी,

इन्हे दो पत्ती छाप का चुनाव चिन्ह मिला है

 जिससे उनकी खुशी उनके मुस्कान से देखा जा सकता है,उन्होंने ने भी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करने की बात की है,

 

निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे 

 राम जीत पनिका जो बहुजन समाज पार्टी शीर्ष नेताओं मे रह चुके  की बहु स्वाती हिमालय भी इस बार मैदान मे कूद चुकी है,

 तथा भाजपा औऱ कॉग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है उनके द्वारा लोगों को मतदाताओ को यह कहकर रिझाया जा रहा की क्षेत्र मे बिजली पानी स्कूल शिक्षा सड़क पेंशन सहित शासन की सभी योजना सभी के लिए कभी भी आप लोगों की बात अश्विकार नहीं होगा जिन्हे छाता छाप का चुनाव चिन्ह मिला है,

 इस तरह एक से बढ़कर एक महिलाओं ने इस बार जिला पंचायत के इस चुनावी दंगल मे आर पार की लड़ाई मे शामिल हो चुकी है, 

सभी दलों के समर्थक औऱ प्रत्यासी गांव गांव गलीगली पहुँचकर विनम्र आग्रह करते हुए लोगों की समस्याओ पर डायरी भी लिखती दिख रही है,

 तथा अपने अपने छाप को मतदाताओ को देकर अपने पक्ष मे मतदान की गुहार लगा रहे है,

 अब देखना दिल चस्प होगा की भाजपा की प्रत्यासी या कांग्रेस की प्रत्यासियों तथा निर्दलीय प्रत्यासी अपने लिए वोट ले पाएंगी या इनका उम्मीद खटाई मे जाएगा,

 जितना तो एक को ही है किन्तु मतदाताओ को अपने पक्ष मे करने मधुर वाणियों से मनमोहित कर रही है,

 घऱ मे जैसा व्यवहासर हो किन्तु आम लोगों से हाथ जोड़कर ही पेश हो रही है, चुनाव को कुछ ही दिन बाक़ी है, जैसे जैसे दिन कम होता जा रहा है चुनाव की सरगर्मी चढ़ता ही जा रहा है गांव गांव के दीवारो औऱ डीजे साउंड मे प्रचार की रूप रेखा रोज रोज नये अंदाज मे देखने को मिल रहा है, सभी प्रत्यासी भारतीय वेश भूषा मे नजर आ रही है,

 फर्क इतना है की को अपने सरगुजा की भाषा बोल रही क़ोई हिंदी,

इन चुनाव मे अब तक किसी बड़े नेताओं की सभा नहीं हो सका है, आने वाले कुछ दिनों मे अनुमान है की बड़े दलों के शीर्ष नेताओं का इसारा उनके प्रत्यासियों के लिए हो सकता है, बड़े नेताओं के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की उट किस करवट लेगी औऱ मतदान किनके पक्ष मे होगा औऱ ताज़ किसके सर सजेगा यह तो परिणाम आने के बाद सामने होगा,

इसके बाद भी सभी प्रत्यासी भूख प्यास की शीद्द्त से मैदान की खाख छानते देखे जा रहे है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan